Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: The Bihar government has announced a new scheme to provide financial assistance to poor families. Under this scheme, each poor family in Bihar will receive Rs 2 lakh. The government aims to provide this financial aid to 94 lakh poor families in the state.

Additionally, for homeless families, the government will provide an additional Rs 40,000 to build a pucca house. The scheme is intended to support the economic well-being of the beneficiaries and help them improve their living conditions. The announcement has been made by Chief Minister Nitish Kumar, and the government is expected to spend more than Rs 30 billion on this initiative

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

Disclaimer: This Website is not the official Website of the government. It is an independent website created to help people in the best way possible. No personal information is collected on this website.

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार सरकार, बिहार राज्य के लोगों के लिए समय-समय पर उनके हित में स्कीम जारी करती रहती है। ऐसी ही स्कीम, Bihar 2 lakh business yojana नीतीश सरकार ने अभी हाल ही में शुरू की है जिसके अंतर्गत गरीब परिवार को ₹200000 मिलेंगे और इसका फायदा राज्य के 94 लाख से अधिक गरीब परिवार उठा पाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू होनी है। 

नीतीश सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम का लाभ लॉटरी सिस्टम के द्वारा लाभार्थियों को मिल पाएगा। Bihar 2 lakh business yojana से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। इस लेख के अंत में लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए हैं जो आपके लिए हेल्पफुल होंगे। 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 overview

योजना का नामबिहार लघु उद्यमी योजना
राज्य का नामबिहार
योजनासरकारी
योजना की राशि₹2 लाख
आवेदन की प्रक्रियाOnline
Application date05-02-2024 से 20-02-2024

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 क्या है? 

इस योजना का नाम बिहार लघु उद्यमी योजना है। बिहार 2 लाख बिजनेस योजना CM नितीश कुमार यादव द्वारा चलाई गई है। इस योजना के अनुसार बिहार के गरीब परिवारों को, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उन्हें दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का फायदा बिहार के लगभग 94 लाख 33 हजार 312 परिवारों को होगा। 

आर्थिक सर्वे के आधार पर उन परिवारों को गरीब माना गया है जिनकी महीने की आय ₹6000 से कम है। जातीय सर्वे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा मंडल के winter session में इस योजना की घोषणा की थी। 

इस योजना से मिलने वाले पैसे से या तो व्यक्ति अपना कोई काम शुरू कर सकता हैं या फिर वह अपना पक्का मकान भी बना सकता हैं। यदि कोई परिवार अपना घर पक्का बनाना चाहता है तो उसके लिए लिए सरकार की तरफ से ₹40000 अतिरिक्त दिए जाएंगे। 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के लिए लाभार्थियों के चुनाव process

इस योजना का लाभ पाने के पात्र कौन होंगे, इसका चयन उद्योग विभाग की ओर से कंप्यूटर लाटरी के जरिए किया जाएगा। 

कैबिनेट ने भी इस योजना को मंजूरी दी है 7 सितंबर को कैबिनेट के द्वारा इस स्वीकृत किया गया है। इस प्रक्रिया में आवेदन चयन और आवंटन इत्यादि के संबंध में रूपरेखा तैयार की जा रही है। 

यह केवल अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग के लिए ही नहीं है बल्कि सभी वर्ग के गरीब परिवार इसका फायदा उठा पाएंगे। 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को गरीबी से ऊपर उठाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू सभागार में आयोजित हुए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करते हुए यह घोषणा की थी कि वह चाहते है कि हर घर में उद्योग लगे और सभी को रोजगार मिले।

इसी उद्देश्य को लक्ष्य रखते हुए उद्योग विभाग ने गरीब परिवारों के एक-एक व्यक्ति को दो-दो लाख रुपए देने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। 

इसमें प्रदेश के होनहार युवाओं को अपने प्रतिभा निकालने का अवसर मिलेगा, क्योंकि गरीब तबके के लोग होते हैं जिनमें बहुत टैलेंट छुपा होता है, परंतु आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो पाने के कारण वह उभर नहीं पाते, तो ऐसे में सरकार द्वारा चलाई गई यह स्कीम उनके लिए फायदेमंद साबित होगी। 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें? 

इस योजना के लिए आवेदन, चयन और आवंटन इत्यादि की प्रक्रिया कैसे की जाएगी अभी इसका रूपरेखा तैयार की जा रही है। 

कहने का अर्थ यह है कि अभी इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकते अर्थात इसमें application के process का update अभी नही आया है। इस यह इस योजना को स्वीकृति कैबिनेट द्वारा 7 नवंबर को मिली है। 

यह उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने में इस योजना का लाभ पाने की सारी रूपरेखा तैयार हो जाएगी, तो उसके बाद से ही इस scheme मे आवेदन कर पाएंगे। 

इसके लिए आवेदन किसी पोर्टल के माध्यम से होगा? ऑनलाइन या ऑफलाइन होगा? यह new अपडेट आने पर ही पता चलेगा। Update आने पर   आपके लिए इसी website पर हम एक नया लेख प्रस्तुत करेंगे जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अप्लाई कर पाओगे। 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के कुछ मुख्य बिंदु

  • गरीब परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के एक व्यक्ति को ₹200000 तक की amount मिलेगी। जिससे वह अपना रोजगार या बिजनेस शुरू कर सकता है। 

स्वरोजगार एवं विकास योजना के लिए अन्य सरकारी विभागों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को भी इसमें जोड़ा गया है। 

  • 5 साल में सभी गरीबों को मदद

सरकार द्वारा किए गए जातीय सर्वे से पता चला है कि बिहार के 34.14% परिवारों की महीने की आय 6000 से भी कम है। 

राज्य में कुल परिवार 2 करोड़ 76 लाख 28 हजार 995 है और 6000 से कम मासिक आय की श्रेणी में 94 लाख 33 हजार 312 परिवार आते हैं। 

इस योजना का लाभ 6000 से कम की मासिक आय वाले परिवारों को दिया जाएगा और अगले 5 सालों में इन सभी परिवारों के एक-एक व्यक्ति को ₹200000 वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

  • सभी category को फायदा होगा

बिहार लघु उद्मी योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग उठा पाएंगे। बिहार राज्य में जनरल कैटेगरी मे कुल 25.09, पिछड़ा वर्ग में 33.16 %, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58%, एसी में 42.93% और एसटी में 42.70 %  परिवार आते हैं। इन सभी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

  • बिहार सरकार करेगी हर वर्ष 50 हजार करोड रुपए का खर्च

बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि सरकार के द्वारा बिहार के हर वर्ग के गरीब परिवार के सतत विकास और सर्वांगीण विकास के लिए हर साल 50000 करोड़ का खर्च किया जाएगा ताकि पूरे बिहार का एक समान सतत विकास सुनिश्चित हो सके। 

  • 39 लाख झोपड़ी में रहने वाले परिवारों और 63850 बेघरों को मिलेंगे पक्के घर

सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि राज्य के झोपड़ी में रहने वाले 39 लाख परिवार और 63850 बेघर परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत वह पक्के घर का लाभ उठा सकेंगे और उन्हें ₹40000 अतिरिक्त दिए जाएंगे। 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 – बिहार के किस कोटि में कितने गरीब

कोटिगरीब परिवार
सामान्य वर्ग10,85,913
पिछड़ा वर्ग24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग33,19,509
अनुसूचित जाति23,49,111
अनुसूचित जनजाति2,00,809
Apply OnlineApply Online
Check Yojana ListClick Here
Paper NoticeClick Here
Official NotificationClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि Bihar 2 lakh business yojana क्या है? हमने बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई bihar 2 lakh ka loan योजना से जुड़े अब तक के अपडेट इस blog मे आपको दे दिए हैं। जैसे ही इस से जुड़े हुए नए अपडेट आएंगे वह भी हम आपको जरूर देंगे।आप इस website को समय समय पर visit करे। 

यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उसके लिए भी नीचे कमेंट कर सकते हैं। साथ ही किसी अन्य विषय पर आपको जानकारी चाहिए तो उसके लिए भी हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं। 

FAQ’s

Q. 1 क्या सरकार द्वारा दिया गया यह राशि सरकार को लौटाना पड़ेगा?

Ans. नहीं, बिहार लघु उद्यमी योजना बिहार के अनुसार 94 लाख करीब परिवारों को मुक्त में 2 लाख दिया जाएगा। 

Q. 2 किन व्यक्तियों को बिल्कुल मुफ्त में 2 लाख मिलेंगे? 

Ans. बिहार में हाल ही में हुए जाति सर्वे के अनुसार 94 लाख परिवार है जिनकी आय महीने की आय 6000 से कम है। इन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख रुपए मुफ्त में दिए जाएंगे। यह किन वर्गों को मिलेगा इस जानकारी को जानने के लिए आप ऊपर के लेख को जरूर पढ़ें। 

Q. 3 Bihar 2 lakh ka loan interest rate कितना है? 

Ans. बिहार सरकार द्वारा दिए जा रहे दो लाख रुपए बिल्कुल मुफ्त में आवंटित किए जा रहे हैं। यह पैसा वापस नहीं लौटना होगा। 

Q. 4 बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई 200000 की योजना के लिए कैसे अप्लाई करें? 

Ans. इसके लिए आवेदन करने के लिए अभी पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जब भी इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी तो हमारी वेबसाइट पर आपको उस से संबंधित अपडेट मिल जाएगा आप हमारी वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।